होम आइसोलेशन में चले गए स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मी

किशनगंज। अपनी मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी बुधवार से सामूहिक होम आइसोले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:13 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:13 AM (IST)
होम आइसोलेशन में चले गए स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मी
होम आइसोलेशन में चले गए स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मी

किशनगंज। अपनी मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मी बुधवार से सामूहिक होम आइसोलेशन में चले गए। जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ा है। बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर जिला से लेकर प्रखंड तक के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र में एनएचएम के तहत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों की लगातार अनदेखी करने और कोरोना काल में मृत कर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं में नियमित और भेदभाव करने पर कर्मियों ने होम आइसोलेशन में जाने का निर्णय लिया है।

बुधवार को आइसोलेशन में जाने से पूर्व कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर डीपीसी विश्वजीत कुमार ने बताया कि इस आशय की जानकारी डीएम और सिविल सर्जन सहित सभी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। डीपीसी ने बताया कि संविदा कर्मी विगत कई वर्षों से विभाग में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं और कोरोना काल में स्वास्थ्य से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार के कार्यक्रमों का सफल संचालन कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ ने सरकार के समक्ष अपनी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया था। लेकिन हमारी आवाज नक्कारखाने में दबकर रह गई। नतीजतन हम ना चाहते हुए भी विरोध करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि जबतक सरकार हमारी मांग नहीं मान लेती है तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस स्थिति में उत्पन्न किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की पूर्ण जबावदेही राज्य सरकार और विभाग की होगी। इस मौके पर जिले के सभी ब्लॉक हेल्थ मैनेजर, ब्लॉक कम्युनिटी ऑबलाइजर, एकाउंटेंट, ए ग्रेड नर्स, एसटीएस,लैब टेक्नीशियन, एसटीएलएफ, केटीएस, डाटा मनेजर,डाटा ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी