बांग्लादेश सीमा पर गांजा व मवेशी जब्त

संवाद सहयोगी किशनगंज भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के चौकस रहने से लगातार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:13 PM (IST)
बांग्लादेश सीमा पर गांजा व मवेशी जब्त
बांग्लादेश सीमा पर गांजा व मवेशी जब्त

संवाद सहयोगी, किशनगंज : भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के चौकस रहने से लगातार तस्करी के सामान जब्त किए जा रहे हैं। डीआइजी सह मुख्य सूचना अधिकारी राजीव रंजन शर्मा ने बताया कि तारबंदी के समीप तस्करी की नियत से इकट्ठा किए गए 879 बोतल फैंसीड्रील कफ सीरप, 64 मवेशी, लगभग 11 किलो गांजा सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। हालांकि इस दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहा। हालांकि एक तस्कर गांजा के साथ दबोचा गया।

उन्होंने बताया कि तस्करों की योजना मवेशियों और नशीले पदार्थ की खेप को चोरी छिपे बांग्लादेश भेजने की थी, लेकिन जवानों की सतर्कता से जब्त करा लिया गया। बुधवार को चौलहाटी बीओपी पर तैनात जवानों ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान तारबंदी के समीप एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बंगाल के सरदारपाड़ा निवासी अनवर हुसैन, पिता अकबर अली की तलाशी के दौरान उसके पास से एक किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी