प्राथमिक विद्यालय के बचाव में जुटे ग्रामीण

संवाद सूत्र दिघलबैंक (किशनगंज) दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में कनकई नदी का कहर जारी है। ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:49 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:49 PM (IST)
प्राथमिक विद्यालय के बचाव में जुटे ग्रामीण
प्राथमिक विद्यालय के बचाव में जुटे ग्रामीण

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज) : दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में कनकई नदी का कहर जारी है। बिहारी टोला गांव में स्थापित शिव मंदिर नदी में विलीन हो गया। अब मंदिर से सटे प्राथमिक विद्यालय बिहारी टोला भी कटाव की जद में है, जिसे बचाने के लिए ग्रामीण जुट गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग की मदद से बांस बल्ले के सहारे कटावरोधी कार्य शुरू किया गया है।

कनकई नदी का रुख बदलने से गांव की ओर कटाव तेज हो गया है। मंदिर कटने के बाद प्रशासन की नींद खुली तो सोमवार को कनीय अभियंता राजेश कुमार कटाव स्थल का जायजा लेने पहुंचे। बांस बल्ले के सहारे नदी के कटाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय बिहारी टोला के प्रधान शिक्षक अजय कुमार ने बताया कि नदी की धारा ऐसी है कि अगर समय रहते हुए बैरिकेडिग सही से नहीं किया गया तो विद्यालय भी नदी के आगोश में समा जाएगा। ऐसे में विद्यालय भवन का दोबारा निर्माण नामुमकिन हो जाएगा। विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने नदी की धारा को रोकने के लिए ठोस उपाय करने की मांग की है। नाथूराम महतो, सुरेश सहनी, रविदर महतो, रवि सहनी, मुकेश महतो, शंभू गिरी, आनंद शर्मा व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नदी की धारा को रोकने के लिए बोल्डर पाइलिग कराना अनिवार्य है। तभी विद्यालय को बचाया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी