पदोन्नति को ले कृषि कालेज के वैज्ञानिकों ने की भूख हड़ताल

किशनगंज। डॉ. कलाम कृषि कॉलेज अर्राबाड़ी के कृषि वैज्ञानिक पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:11 AM (IST)
पदोन्नति को ले कृषि कालेज के वैज्ञानिकों ने की भूख हड़ताल
पदोन्नति को ले कृषि कालेज के वैज्ञानिकों ने की भूख हड़ताल

किशनगंज। डॉ. कलाम कृषि कॉलेज अर्राबाड़ी के कृषि वैज्ञानिक पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भूख हड़ताल पर रहे। भूख हड़ताल पर बैठे डॉ. आरिदम नाग, डॉ. ईरय्या, डॉ. कमलेश, डॉ. हरिओम, डॉ. शुभाशीष सरखेल, डॉ. मो. शमीम, डॉ. एमके शर्मा, डॉ. श्यामा कुमारी, डॉ. बीएन साह आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि बीएयू में पिछले 13 सालों से लंबित प्रमोशन और प्रोन्नति को लेकर हमारा संघर्ष जारी है। जिसे लेकर भूख हड़ताल शुरू की गई है। इसी मुद्दे को लेकर बीएयू के मुख्यालय समेत सभी शाखाओं के सभी वैज्ञानिकों ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकार विरोध प्रदर्शन किया था। उसके बाद प्रशासन के लगातार नकारात्मक रवैये के चलते दोनों पक्षों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई। जिसके चलते सभी वैज्ञानिक भूख हड़ताल पर रहे और किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई होने तक भूख हड़ताल पर ही रहने का निर्णय लिया गया।

वैज्ञानिकों का कहना है कि 2010 में स्थापना के बाद वैज्ञानिकों को कड़ी मेहनत के फलस्वरूप बीएयू निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर देश के चुनिदा शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में शुमार हो चुका है। हर वर्ष यहां के वैज्ञानिक नए आयाम लिख रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कैश करियर एडवांसमेंट स्कीम के लिए किसी भी तरह का सहयोग नहीं किए जाने से वैज्ञानिकों की कमर टूट चुकी है। जिसे लेकर थक हार कर वैज्ञानिकों को भूख हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी