जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शानदार आगाज

किशनगंज। जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का सोमवार को शानदार आगाज हुआ। नगर परिषद के ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:16 PM (IST)
जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शानदार आगाज
जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शानदार आगाज

किशनगंज। जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का सोमवार को शानदार आगाज हुआ। नगर परिषद के डॉ. भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरि शंकर प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारियों व अभिभावकगण मौजूद थे। इस युवा उत्सव में उत्कृष्ट यानी प्रथम आने वाले प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पूर्वी चंपारण मोतिहारी में होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।

सोमवार को आयोजित युवा उत्सव में भाग लेने वाले विभिन्न विधाओं में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकारों की सूची की एक प्रति कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को तथा एक प्रति जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी को भेजी जाएगी। मोतिहारी में होने वाले युवा उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को पटना में 12 से 16 जनवरी 2020 को होने वाले 38वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेंगे। यह जानकारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंकर शरण ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में समूह गायन, समूह लोकनृत्य, नृत्य एवं गायन, पारंपरिक वाद्य-वादन, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, संगत कलाकार, गायन, वादन, हारमोनियम, वक्तुता आदि के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस युवा उत्सव में ओएसडी राहुल वर्मन समेत अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में युवा कलाकार, छात्र-छात्राएं व अभिभावकगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी