एसएसबी जवानों ने वीर शहीदों को किया नमन

किशनगंज। एसएसबी 19 वीं बटालियन मुख्यालय ठाकुरगंज में सेनानायक मितुल कुमार के नेतृत्व में पुि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:35 PM (IST)
एसएसबी जवानों ने वीर शहीदों को किया नमन
एसएसबी जवानों ने वीर शहीदों को किया नमन

किशनगंज। एसएसबी 19 वीं बटालियन मुख्यालय ठाकुरगंज में सेनानायक मितुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस स्मरणोत्सव दिवस मनाया गया। हर साल की तरह इस बार भी समारोह के दौरान मेमोरियल परेड की गई एवं दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान सेनानायक सहित उपस्थित सभी एसएसबी अधिकारियों ने शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सेनानायक मितुल कुमार ने एसएसबी अधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1959 में चीनी आक्रमण में लड़ते हुए लद्दाख में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ)के 10 बहादुर जवान शहीद हो गए थे।

इन बहादुर जवानों ने अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उन्हीं के स्मरण में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के इंस्पेक्टर जनरल के वार्षिक सम्मेलन में निर्णय लिया गया था कि 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरणोत्सव दिवस मनाया जाएगा। यह दिवस लद्दाख में मारे गए वीर जवानों के साथ साथ ड्यूटी के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के साथ ही सात दिवसीय पुलिस शहीद सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जो आगामी 27 अक्टूबर रविवार तक बटालियन मुख्यालय के साथ साथ विभिन्न सीमा चौकियों में भी आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं, रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वृक्षारोपण आदि सहित अन्य गतिविधि सीमा वासियों व स्कूली बच्चों के साथ मिलकर की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान शहीदों के परिवार की मदद के लिए भारत के वीर फंड में राशि जुटाने के लिए भी सीमावासियों को जागरूक किया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम में उपसेनानायक कोजाराम लोमरोर, उप सेनानायक नवीन कुमार राय के साथ एसएसबी अधिकारी व जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी