बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के जज्बे को लोगों ने किया सलाम

किशनगंज। किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में जहां आम मतदाताओं में उत्सुकता दिख रहा था वहीं दिव्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:26 AM (IST)
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के जज्बे को लोगों ने किया सलाम
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के जज्बे को लोगों ने किया सलाम

किशनगंज। किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में जहां आम मतदाताओं में उत्सुकता दिख रहा था वहीं दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। लगभग 100 वर्ष की वृद्ध महिला भी मतदान करने पहुंचीं तो किसी बूथ पर दिव्यांग मतदाता परिजन के सहयोग से मतदान किए। नए मतदाताओं में पहली बार मतदान करने की खुशी साफ झलक रही थी। हालांकि दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदान केंद्रों पर स्काउट गाइड तैनात थे। जिन्होंने मतदान केंद्रों पर वृद्ध व दिव्यांग मतदाता का सहयोग किया। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों ने भी मतदान केंद्रों पर घूम-घूम कर मतदान केंद्र में मतदान की स्थिति की जानकारी लेती रही। भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह, एआइएमआइएम प्रत्याशी कमरुल होदा, सीपीआई प्रत्याशी फिरोज आलम व अन्य प्रत्याशियों को मतदान केंद्र का जायजा लेते देखे गए।

chat bot
आपका साथी