मतदान सामग्री किया गया वितरण

किशनगंज। किशनगंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज में पीठासीन पदाि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:07 PM (IST)
मतदान सामग्री किया गया वितरण
मतदान सामग्री किया गया वितरण

किशनगंज। किशनगंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज में पीठासीन पदाधिकारी को सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस शेखर आनंद, एडीएम ब्रजेश कुमार, एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी भी मौजूद थे। सामग्री वितरण को लेकर एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि कुछ पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू एवं पी थ्री मतदान कर्मी नहीं आए हैं, जिन्हें शोकॉज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 मिक्स आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 271 मतदान केंद्रों पर लगभग 1200 मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं। जिसमें रिजर्व मतदान कर्मी भी शामिल है। मतदान केंद्रों पर 21 माइक्रो प्रेक्षक की भी तैनाती की जाएगी। दिव्यांग मतदाताओ के लिए 42 चेयर की व्यवस्था की गई है। पेट्रोलिग पार्टी को दिव्यांग मतदाताओ को घर से लाने और वापस घर पर छोड़ने का निर्देश दिया गया है। आज पुलिस लाइन से ईवीएम व वीवीपैट भी पेट्रोलिग पार्टी को मतदान केंद्र के लिए दे दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी