दुर्गा पूजा में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराएं : एसपी

- रामलीला और डांडिया आदि का नहीं होगा आयोजन - सख्ती से अनुपालन को लेकर थानाध्यक्षो को एस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:05 AM (IST)
दुर्गा पूजा में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराएं : एसपी
दुर्गा पूजा में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराएं : एसपी

- रामलीला और डांडिया आदि का नहीं होगा आयोजन

- सख्ती से अनुपालन को लेकर थानाध्यक्षो को एसपी ने दिया निर्देश

संवाद सहयोगी, किशनगंज : कोरोना काल में मनाए जा रहे दुर्गा पूजा को लेकर एसपी कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों को एक बार फिर से निर्देश जारी किया है। केंद्र व राज्य सरकार के गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने को लेकर थानाध्यक्षो को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। रामलीला, डांडिया या अन्य किसी प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने और प्रतिमा निर्माण के दौरान केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशानिर्देश का पालन हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा है। दिशा निर्देशों का उलंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के प्रावधानों के अतिरिक्त भादवि की धारा 188 के अधीन कार्रवाई की चेतावनी दी है।

एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में पूजा समितियों को गाइड लाइन की जानकारी देंगे। रोना का कहर अब भी जारी है साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने वाला है। ऐसी स्थिति पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। पूजा पंडाल का निर्माण किसी भी थीम पर नही किया जाएगा और मंदिर में भीड़ भी नहीं जुटने दिया जाएगा। मंदिर के बाहर किसी प्रकार का द्वार नहीं बनाया जाएगा। जिस जगह प्रतिमा रखी गई हो उसके आगे का हिस्सा बिल्कुल खुला रहेगा। मंदिर परिसर के इर्दगिर्द किसी प्रकार का मेला भी नहीं लगेगा। विसर्जन जुलूस की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित गाइड लाइन पर प्रतिमा का विसर्जन कराया जाएगा। विसर्जन 25 अक्टूबर को हर हाल में कराना होगा। एसपी ने कहा कि पूजा के दौरान प्रसाद या भोग का वितरण नहीं किया जाएगा। पूजा पंडाल का उद्घाटन के लिए किसी को भी आमंत्रित करने की अनुमति नही दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी