चार और 14 दिसंबर को टीके का मेगा ड्राइव अभियान

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:38 PM (IST)
चार और 14 दिसंबर को टीके का मेगा ड्राइव अभियान
चार और 14 दिसंबर को टीके का मेगा ड्राइव अभियान

संवाद सहयोगी, किशनगंज : कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट है। मुख्यालय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए फिर से तैयारी में जुट गया है। साथ ही कोविड संक्रमण के लिए चिह्नित केंद्रों को फिर से अपडेट करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से जिले में तैयारियों को लेकर समीक्षा की। यह बातें मंगलवार को जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने कही।

डीएम ने कहा कि ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए विदेशी नागरिकों की निगरानी का सख्त निर्देश दिया गया है। सूबे के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से जिले में कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिसमें चार और एवं 14 दिसंबर को मेगा ड्राइव चलाकर दूसरे डोज का टीकाकरण घर-घर जाकर लोगों को लगाए जाएंगे। टेस्टिग कार्य में भी प्रगति लाना जरुरी है। टीकाकरण केंद्रों पर दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मेगा ड्राइव अभियान की सफलता के लिए दो दिसंबर को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक होना है। जिसमें जिलास्तरीय अधिकारियों को शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की पूर्ति के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे। 30 नवंबर तक हर घर दस्तक अभियान के तहत ज्यादातर वंचितों का टीकाकरण करवा लिया गया है। इसके बावजूद छूटे हुए लोगों के लिए प्रखंड स्तर पर वार रूम स्थापित करते हुए माइक्रो प्लान लिस्ट के अनुसार दूसरे डोज का टीकाकरण करवाया जाएगा। मेगा ड्राइव के सफल आयोजन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष से मानिटरिग किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी