अनावश्यक टहलने वालों पर करें सख्ती

किशनगंज। कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिलांतर्गत प्रभावी लॉकडाउन का सख्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:47 PM (IST)
अनावश्यक टहलने वालों पर करें सख्ती
अनावश्यक टहलने वालों पर करें सख्ती

किशनगंज। कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिलांतर्गत प्रभावी लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के निमित शहर के डे मार्केट, गांधी चौक, फलपट्टी, चूड़ीपट्टी, पश्चिमपल्ली और सुभाषपल्ली सहित विभिन्न स्थानों पर जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रुप से निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में एसडीएम, एसडीपीओ तथा प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों और पुलिस बल को निर्देश दिया कि मास्क नहीं पहनने वाले तथा अनावश्यक रूप से सड़क पर टहलने वालों पर सख्ती करें तथा जुर्माना लगाया जाय। अनावश्यक घर से बाहर निकले लोगो को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का नया स्ट्रेन अत्यंत ही खतरनाक है जिसके लिए सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। सभी से अपील किया कि जब भी घरों से जरूरी कार्य से निकले तो मास्क अवश्य लगाये। साथ ही सरकार द्वारा जारी आदेशों का अनुपालन करें और अपने एवं अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। इस समय सावधानी और सर्तकता बहुत जरुरी है।

chat bot
आपका साथी