खाद्यान्न उठाव के तुरंत बाद करें वितरण

किशनगंज। खाद्यान्न आपूर्ति के लिए उठाव व वितरण में ज्यादा अंतर नहीं होनी चाहिए। खाद्यान्न उठाव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:37 PM (IST)
खाद्यान्न उठाव के तुरंत बाद करें वितरण
खाद्यान्न उठाव के तुरंत बाद करें वितरण

किशनगंज। खाद्यान्न आपूर्ति के लिए उठाव व वितरण में ज्यादा अंतर नहीं होनी चाहिए। खाद्यान्न उठाव के तुरंत बाद वितरण करना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में लाभुकों के प्रति परिवार निर्धारित अनाज उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें। इसके लिए अनुमंडलाधिकारी जन वितरण प्रणाली दुकान औचक निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करें। सभी दुकानों पर खाद्यान्न की कीमत, मात्रा आदि संबंधित डिसप्ले निश्चित रूप से लगवाएं। सोमवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स और अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने उक्त निर्देश दिया।

बैठक में पीडीएस विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न उठाव और वितरण, सीएमआर गोदाम से खाद्यान्न उठाव, साबूत चना वितरण, किरासन तेल उठाव व वितरण, पीडीएस दुकानों का निरीक्षण, राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदन व नए राशन कार्ड वितरण, अवैध एलपीजी, आरटीपीएस मामला समेत धान, गेहूं और दाल खरीद आदि बिदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। गेहूं अधिप्राप्ति के लक्ष्य को संशोधित करते हुए 800 मिट्रिक टन के बजाय लक्ष्य 5600 मिट्रिक टन कर दिया गया। यानी 31 मई तक सात गुणा अधिक गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है। दाल खरीद को लेकर चना दाल का 10 मिट्रिक टन व मसूर दाल का 10 मिट्रिक टन निर्धारित है। दाल एसएफसी के माध्यम से खरीद किया जाना है। इसके लिए जिला के एसएफसी गोदाम में कमरा चिन्हित किया जा चुका है। गुणवत्ता नियंत्रण की प्रतिनियुक्ति हेतु निर्देश दिया गया। एसडीसी अधिप्राप्ति राशिद आलम, एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाी समेत जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, एसएफसी के जिला प्रबंधक, सहायक गोदाम प्रबंधक व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे। ----------- मई व जून में प्रत्येक लाभुक को मिलेगा निश्शुल्क पांच किलो अनाज समीक्षा बैठक में इस पर भी चर्चा की गई कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत मई व जून में प्रत्येक लाभुकों को प्रति माह पांच किलो मुफ्त खाद्यान्न का आवंटन किया गया है। यह आवंटन इस जिले के पूर्वकताप्राप्त एवं अन्त्योदय राशन कार्डधारियों के लिए प्राप्त हुआ है। जिसके तहत प्रत्येक राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य को दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल प्रतिमाह मुफ्त में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा वितरित किया जाएगा। यह आवंटन नियमित मासिक आवंटन के अतिरिक्त है। नियमित मासिक आवंटन के तहत पूर्वकताप्राप्त राशन कार्डधारियों को प्रति सदस्य दो किलोग्राम गेहूं व तीन किलो चावल की दर से खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। साथ ही नियमित मासिक आवंटन के तहत अन्त्योदय राशन कार्डधारियों को प्रति राशन कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं एवं 21 किलोग्राम चावल का वितरण किया जाता है।

chat bot
आपका साथी