ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर बिफरे प्रत्याशी समर्थक

किशनगंज। विधानसभा उपचुनाव के तहत सोमवार को पोठिया प्रखंड के सभी 170 मतदान केंद्रों पर शा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:26 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:26 PM (IST)
ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर बिफरे प्रत्याशी समर्थक
ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर बिफरे प्रत्याशी समर्थक

किशनगंज। विधानसभा उपचुनाव के तहत सोमवार को पोठिया प्रखंड के सभी 170 मतदान केंद्रों पर शांति एंव भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न होने की बात बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी शशीम सौरव मणि ने कही। वहीं बुधरा पंचायत स्थित मध्य विधालय बुधरा मतदान केन्द्र संख्या 97 पर पूर्व मुखिया सह एआइएमआइएम कार्यकर्ता तकी आलम को किसी ने यह जानकारी दी के वोट हमलोग किसी अन्य प्रत्याशी को डालते हैं और जाता है किसी और को। जिसकी शिकायत तकी आलम ने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों से की। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही सेक्टर पदाधिकारी सह ठाकुरगंज सीओ उदय कृष्ण यादव, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अशिवनी कुमार व पोठिया थानाध्यक्ष महेश कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए।

सेक्टर पदाधिकारी सह ठाकुरगंज सीओ उदय कृष्ण यादव ने बूथ से बाहर आकर जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर लिखित आवेदन नहीं दिया गया था। प्रशासन ने ईवीएम की सत्यापन करने के लिए आमबाड़ी गांव निवासी नसीम पिता हफीजुद्दीन तथा खिलू किस्कू पति सुमी मुर्मू को मतदान करने के लिए भेजा। जब दोनों मतदाता अपना वोट डालकर वापस आए तो उनलोगों ने ऐसी किसी प्रकार की गड़बड़ी से इंकार किया। दोनों लोगों ने बताया कि हमने जिसको मतदान किया है उसी के चुनाव चिन्ह पर वोट गिरा है। जिसके बाद मामला पूरी तरह शांत हो गया। वहीं बुथ संख्या 97 के पीठासीन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार रमण ने बताया कि ईवीएम बिल्कुल ठीक है। लगाया गया आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। हलांकि पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त हंगामा के दौरान मतदान में किसी प्रकार का भी प्रभाव नहीं पड़ा और न ही मतदान प्रभावित हुआ। जबकि मामला शांत कराने में प्रखंड प्रमुख जाकिर हुसैन ने भी प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। 

chat bot
आपका साथी