छिनतई की घटनाओं से महिलाओं में समाया डर

किशनगंज। बाइक सवार बदमाशों के द्वारा शहर में तीन-तीन चेन स्नैचिग की घटना को अंजाम दिये जा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 07:55 PM (IST)
छिनतई की घटनाओं से 
महिलाओं में समाया डर
छिनतई की घटनाओं से महिलाओं में समाया डर

किशनगंज। बाइक सवार बदमाशों के द्वारा शहर में तीन-तीन चेन स्नैचिग की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद महिलाओं के बीच भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। घटना के बाद अब महिलाएं आभूषण पहन कर घर से बाहर निकलने में भी संकोच कर रहीं हैे।

वहीं घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब भी खाली है। तीनों घटनाओं के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के बावजूद भी पुलिस अबतक बदमाशों का सुराग ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रही। हालांकि बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी कुमार आशीष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का भी गठन किया है।

बताते चलें कि गत गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने शहर के सुभाषपल्ली में दुकान संचालिका से चेन छीनने के बाद पुरबपाली में एमजीएम मेडिकल कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. विनीता से चेन स्नैचिग की थी। दिनदहाड़े घटित घटना से अभी उबर भी नहीं पाए थे कि बदमाशों ने एकबार फिर से पुरबपाली में एक और महिला से चेन स्नैचिग कर पुलिस को खुली चुनौती दे दिया।

chat bot
आपका साथी