एसडीएम की कार्रवाई में शराब लदा वाहन जब्त, तस्कर फरार

किशनगंज। कानून व्यवस्था का जायजा लेने गुरुवार देर रात को एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी गश्ती पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 09:29 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 09:29 PM (IST)
एसडीएम की कार्रवाई में शराब 
लदा वाहन जब्त, तस्कर फरार
एसडीएम की कार्रवाई में शराब लदा वाहन जब्त, तस्कर फरार

किशनगंज। कानून व्यवस्था का जायजा लेने गुरुवार देर रात को एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी गश्ती पर निकले। इस दौरान किशनगंज-बहादुरगंज सड़क पर मस्तान चौक के निकट शराब लदे वाहन को उन्होंने दबोच लिया। हालांकि बोलेरो चालक और तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहा। जांच के दौरान बोलेरो से 39 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार और कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह भी सदल बल मौके पर पहुंच गए। कोचाधामन पुलिस शराब लदे वाहन को जब्त कर बरामद मोबाइल के आधार पर तस्कर का सुराग ढ़ूंढने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ब्लॉक चौक के पास वाहन जांच अभियान चला रहे थे। इसी दौरान किशनगंज की दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो को रोका गया। लेकिन चालक वाहन की रफ्तार तेज कर भागने लगा। एसडीएम ने टाउन थानाध्यक्ष के साथ वाहन का पीछा किया। एसडीएम को पीछा करता देखकर चालक ने मस्तान चौक के पास वाहन खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वाहन की जांच के दौरान पिछले हिस्से में शराब के कार्टन भरे मिले। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और शराब लदे वाहन को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गए।

chat bot
आपका साथी