सब्जी लदे वाहन से 432 लीटर शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

किशनगंज। एनएच 327ई के रास्ते इन दिनों शराब की तस्करी का धंधा खूब फल फूल रहा है। बिहार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 07:21 PM (IST)
सब्जी लदे वाहन से 432 लीटर  
शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
सब्जी लदे वाहन से 432 लीटर शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

किशनगंज। एनएच 327ई के रास्ते इन दिनों शराब की तस्करी का धंधा खूब फल फूल रहा है। बिहार सीमा में जगह-जगह की जा रही वाहन जांच में लगातार शराब की खेप पकड़ा जा रहा है। बुधवार दोपहर को एनएच 327 ई पर बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद चौक के समीप बनाए गए चेकपोस्ट पर एक सब्जी लदे पिकअप वैन से 432 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस के हत्थे चढ़ा बंगाल के सिलीगुड़ी के जलपाईगुड़ी निवासी सौरभ रॉय पिता भूपेन रॉय से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आजाद चौक चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान बंगाल की ओर से आ रही एक पिकअप वैन की तलाशी ली गई। तलाशी में सब्जी की बोरी के नीचे छिपाकर रखे शराब का कार्टन बरामद किया गया। जिसमें रॉयल स्टैग ब्रांड की 37 कार्टन और इंपीरियल ब्ल्यू ब्रांड की 11 कार्टन शराब पिकअप वैन से जब्त कर गिरफ्तार आरोपित के विरूद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शराब की खेप सीमांचल के जिले में खपाए जाने की बात सामने आई है। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी