अपराध के बढ़ते ग्राफ पर एसडीपीओ ने लगाई फटकार

किशनगंज। मासिक समीक्षा बैठक के दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने पुलिस पदाधिकारियों की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 07:47 PM (IST)
अपराध के बढ़ते ग्राफ पर 
एसडीपीओ ने लगाई फटकार
अपराध के बढ़ते ग्राफ पर एसडीपीओ ने लगाई फटकार

किशनगंज। मासिक समीक्षा बैठक के दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने पुलिस पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली। मंगलवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जिले में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर एसडीपीओ ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन जांच और गश्त में तेजी लाने का निर्देश दिया। विशेष कर शराब बंदी कानून को और अधिक कारगर तरी़के से लागू करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा।

खासकर बंगाल और नेपाल के सीमावर्ती थानाध्यक्षों को लगातार वाहन जांच करने और इलाके में सक्रिय शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने और निगरानी बढ़ाने को कहा। कोरोना संक्रमण को लेकर मास्क जांच अभियान में तेजी लाने पर भी जोर दिया गया। इस दौरान एसडीपीओ ने लंबित कांडों की समीक्षा की और निष्पादन में तेजी लाने के साथ साथ फरार वारंटियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद सिंह, टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार, ठाकुरंगज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरिज अहकाम, कुर्लिकोट थानाध्यक्ष बेदानंद कुमार, कोढोबाड़ी थानाध्यक्ष नीरज निराला, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष चित्तंजन कुमार समेत जिले के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी