छह हजार लीटर स्प्रिट लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

किशनगंज। जिले में शराबबंदी पर सख्ती बरतने के लिए की जा रही वाहन जांच के दौरान उत्पाद ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 07:44 PM (IST)
छह हजार लीटर स्प्रिट लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
छह हजार लीटर स्प्रिट लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

किशनगंज। जिले में शराबबंदी पर सख्ती बरतने के लिए की जा रही वाहन जांच के दौरान उत्पाद टीम ने बंगाल से तस्करी कर ले जाया जा रहे छह हजार लीटर स्प्रिट के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार की। मंगलवार को किशनगंज- बहादुरगंज सड़क पर भेरियाडांगी डायवर्सन के समीप की गई कार्रवाई में 30 ड्रम में भरे स्प्रिट की कीमत 12 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। शराब बनाने के लिए स्प्रिट की खेप सिलीगुड़ी से गोरखपुर ले जाया जा रहा था। उप्र के अलीगढ़ निवासी ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर उत्पाद टीम पूछताछ कर रही है।

उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया बरामद स्प्रिट के ड्रम को चावल की बोरी की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा था। वाहन जांच के क्रम में ट्रक(संख्या यूपी 81- 3टी 1301) को संदेह के आधार पर रोका गया। पूछताछ के दौरान चालक ने ट्रक में 320 बोरी चावल लदे होने की जानकारी दी। तलाशी के दौरान ट्रक से स्प्रिट बरामद किया गया जिसके बाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के चांदबाग, फिरदौस नगर निवासी चालक जमील अहमद, पिता इस्लाम खान और खलासी चांद खान, पिता जफरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त स्प्रिट को बंगाल के सिलीगुड़ी से उप्र के गोरखपुर ले जाया जा रहा था। सोमवार को ट्रक चालक गाजीपुर से मछली लेकर सिलीगुड़ी आया था। गिरोह के सरगना ने उससे फोन पर संपर्क किया और 35 हजार रुपये में स्प्रिट की खेप को सिलीगुड़ी से गोरखपुर पहुंचाने का सौदा तय किया गया। प्रथम²ष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जब्त स्प्रिट को नकली शराब निर्माण के लिए ले जाया जा रहा था और मुजफ्फरपुर के आसपास इसकी डिलीवरी देनी थी। गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। इसकी जांच उत्पाद विभाग कर रही है। कार्रवाई में अवर निरीक्षक संजय कुमार, सन्नी कुमार, रणविजय कुमार, रंजीत कुमार साह, शभू यादव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी