उत्पाद विभाग ने ट्रक से 2943 लीटर शराब की जब्त

किशनगंज। पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल ड्राइव चला रही उत्पाद विभाग की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 07:22 PM (IST)
उत्पाद विभाग ने ट्रक से 2943 लीटर शराब की जब्त
उत्पाद विभाग ने ट्रक से 2943 लीटर शराब की जब्त

किशनगंज। पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल ड्राइव चला रही उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर ब्लाक चौक के समीप एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। ट्रक से भूसा की बोरी में छिपाकर रखी 2943 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। मंगलवार सुबह की गई कार्रवाई के दौरान डुमरिया कुनवारटोला मोहम्मदपुर गोपालगंज निवासी ट्रक चालक शिवजी महतो को गिरफ्तार किया गया।

जब्त शराब और ट्रक सहित गिरफ्तार तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर शराब तस्करी मामले की जांच में जुट गई है। वहीं उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि शराबबंदी को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार से स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम ने सघन वाहन जांच अभियान चला रही है। ब्लाक चौक के निकट टीम के सदस्यों ने डब्ल्यूबी 07 जे 6280 नंबर की टाटा 409 ट्रक को संदेह के आधार पर रोका। ट्रक चालक ने मवेशी चारे के लिए भूसा ले जाने की बात कहकर टीम को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन चालक की संदिग्ध गतिविधि को देख टीम का शक गहरा गया। तलाशी के दौरान ट्रक से इंपीरियल ब्लू का 375 एमएल का 3480 बोतल, रायल स्टैग का 375 एमएल का 816 बोतल, मैकडावल का 375 एमएल का 3552 बोतल शराब जब्त किया गया। कुल 7848 बोतल में 2943 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। गिरफ्तार चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि जब्त शराब को बंगाल के दालकोला से तस्करी कर अररिया ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि तस्कर की योजना शराब की खेप को पंचायत चुनाव में खपाने की थी। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने उसके नापाक इरादे पर पानी फेर दिया।

chat bot
आपका साथी