जेवरात पॉलिश करने के बहाने उड़ाए लाखों के गहने

किशनगंज । पॉलिस कर जेवरात को नया बनाने का झांसा देकर बदमाशों ने लाखों का जेवरात उड़ा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 12:05 AM (IST)
जेवरात पॉलिश करने के बहाने उड़ाए लाखों के गहने
जेवरात पॉलिश करने के बहाने उड़ाए लाखों के गहने

किशनगंज । पॉलिस कर जेवरात को नया बनाने का झांसा देकर बदमाशों ने लाखों का जेवरात उड़ा लिया। मंगलवार की दोपहर में टाउन थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड में घटित घटना के बाद से पीड़ित परिवार सकते में है। पूरी वारदात घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आसपड़ोस के लोगों की मदद से बदमाशों को ढूंढ़ने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहने के बाद टाउन थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर दो बदमाश धर्मशाला रोड निवासी भूपेंद्र प्रसाद के घर पहुंचे। घटना के वक्त घर में परिवार की दो महिलाएं और एक बच्चा मौजूद था। लाल रंग की होंडा बाइक से आए दोनों बदमाशों ने अपना परिचय उजाला कंपनी के सेल्स रिप्रजेंटेटिव के रूप में दिया और पीतल का बर्तन चमकाने की बात कही। घर की महिलाएं बदमाशों के झांसे में आ गई और पीतल का बर्तन ले आई। बदमाशों ने केमिकल का इस्तेमाल कर पुराने पीतल के बर्तनों को चमका दिया, जिससे महिलाएं प्रभावित हो गईं। इसके बाद बदमाशों ने सादे कागज पर दोनों महिलाओं का हस्ताक्षर ले लिया। बदमाशों ने सोने के जेवरात चमकाने की बात कही और जेवरात के साथ गर्म पानी मांगा। महिलाओं द्वारा सोने की चेन और कंगन लाकर देते ही बदमाशों ने उसे एक बर्तन में डाल दिया और गर्म पानी के साथ केमिकल डाल कर बर्तन को थाली से उसे ढंक दिया। बदमाशों ने महिलाओं को कुछ देर बाद जेवरात निकाल लेने की बात कही और मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद जब महिलाओं ने बर्तन से ढक्कन हटाया तो जेवरात गायब थे। महिलाओं के शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा भी किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बहरहाल घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी