शंभू हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

किशनगंज कुदाल से प्रहार कर बेरहमी से शंभू सदा की हत्या का मुख्य आरोपित टींकू साह क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:54 PM (IST)
शंभू हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
शंभू हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

किशनगंज :कुदाल से प्रहार कर बेरहमी से शंभू सदा की हत्या का मुख्य आरोपित टींकू साह को पुलिस ने शुक्रवार शाम को बंगाल से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शंभू हत्या मामले के मुख्य आरोपि टिकू साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए के लिए दबिश दी जा रही है।

बताते चलें कि पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के हैकलबाड़ी गांव निवासी शंभू सदा व टिकू साह के बीच 12 जनवरी को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद मौके पर पहुंची शंभू की मां पवना देवी ने अपने बेटे शंभू को समझा बुझाकर घर लेकर आ गई थी। लेकिन कुछ ही देर बाद टिकू साह का छोटा भाई वापस आकर शंभू को किसी बहाने अपने साथ ले गया। इसी दौरान शंभू को आता देख टिकू भागने लगा और दौड़कर गांव के एक व्यक्ति के खटाल में जाकर छिप गया। खटाल पहुंचे शंभू को देख टिकू ने कुदाल से लगातार वार कर दिया। शंभू के सिर पर हमला किए जाने वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद टिकू घटनास्थल से फरार हो गया था। ग्रामीणों की सुचना पर खून से लथपथ घायल शंभू को बंगाल के इस्लामपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिलिगुड़ी रेफर कर दिया। जहां इलाज दौरान देर रात को शंभू की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर मृतक के पिता सागर सदा के लिखित शिकायत पर पहाड़कट्टा थाना में टिकू साह व उसके पिता मिश्रीलाल साह, भाई पिटू साह व विश्वजीत साह को नामजद आरोपित बनाते हुए केस दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी