बालू बस्ती ने यूनाइटेड क्लब पर दर्ज की शानदार जीत

शुरुआत में लगा कि मैच बेहतरीन होने वाला है लेकिन जब दूसरी पारी का मैच शुरू हुआ तो बाजी पलट गई और मैच एकतरफा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:31 PM (IST)
बालू बस्ती ने यूनाइटेड क्लब पर दर्ज की शानदार जीत
बालू बस्ती ने यूनाइटेड क्लब पर दर्ज की शानदार जीत

संवाद सहयोगी, किशनगंज : अश्फाक उल्लाह खां स्टेडियम में केडिसीए टूर्नामेंट का बी डिवीजन के ग्यारहवां मैच बालू बस्ती क्रिकेट क्लब और यूनाइटेड क्रिकेट क्बल बीच खेला गया। शुरुआत में लगा कि मैच बेहतरीन होने वाला है लेकिन जब दूसरी पारी का मैच शुरू हुआ तो बाजी पलट गई और मैच एकतरफा हो गया। टास जीतकर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के कप्तान रोहित कुमार ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बालू बस्ती टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में आठ विकेट के नुकसान पर 150 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

टीम की ओर सर्वाधिक वसीम ने 27 और अहमद रजा ने 25 रनों की पारी खेली। वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की ओर से नीतिश ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की शुरूआत अच्छी नहीं रही। बालू बस्ती की अच्छी क्षेत्ररक्षण और कसी हुई गेंदबाजी के सामने यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिया। बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पूरी टीम 12 ओवर में मात्र 52 रनों पर ही सिमट गई। टीम की ओर से सर्वाधिक राहुल ने 12 और रोहित ने नौ रनों की पारी खेली। वही दूसरी पारी बालू बस्ती क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अख्तर ने शानदार गेंदबाजी करते मात्र पांच रन देकर चार बल्लेबाजों को पैवेलियन के बाहर कर रास्ता दिखाया। इसके अलावा अहमद ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अख्तर को मैन आफ द मैच चुना गया।

chat bot
आपका साथी