ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता पर रखें नजर

किशनगंज। डीआरडीए स्थित डीडीसी कार्यालय कक्ष में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उसपर प्रभा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:50 PM (IST)
ऑक्सीजन सिलेंडर की 
उपलब्धता पर रखें नजर
ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता पर रखें नजर

किशनगंज। डीआरडीए स्थित डीडीसी कार्यालय कक्ष में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उसपर प्रभावी नियंत्रण के शुक्रवार को डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की जिसमें सभी वरीय पदाधिकारी एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कोषांगों के दायित्व निर्धारित है।

उन्होंने जिला स्तरीय ऑक्सीजन आपूर्ति अनुश्रवण कोषांग की समीक्षा कर निर्देश दिया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता पर सतत निगरानी रखें। किसी मॉडरेट या सीवर केस वाले संक्रमित मरीज को अस्पताल में इलाजरत रहने पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाय। इस क्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरी लहर के फैलाव को रोकने हेतु वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। जिला के सभी सीएचसी,पीएचसी व विशेष सत्र स्थल पर कोविड 19 वैक्सीनेशन का प्रथम डोज के साथ दूसरा डोज भी दिया जा रहा है। सभी पीएचसी और सीएचसी में पाक रमजान माह में टीकाकरण संध्या छह बजे से रात्रि नौ बजे तक सभी सत्र स्थलों पर किया जा रहा है। 18 वर्ष के ऊपर उम्र के लोगो के तथा पत्रकार को फ्रंट लाइन वर्कर के रूप प्राथमिकता देते हुए वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में सभी पत्रकारों को वैक्सिनेट किया जाना है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से सत्यापित सूची प्राप्त कर सभी पत्रकारों का टीकाकरण कैंप मोड में करवाना जारी रखें। उन्होंने कोविड सैंपलिग मैनेजमेंट कोषांग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कोविड जांच अधिकाधिक कराएं तथा पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों का जिला नियंत्रण कक्ष एवं टेलीमेडिसिन सुविधा के द्वारा सौ परसेंट निगरानी रखी जाए। साथ ही, प्रत्येक पीएचसी के द्वारा भी कोविड पॉजिटिव मरीजों का नियमित फॉलोअप करना सुनिश्चित करें। पॉजिटिव पाए गए मरीजों को मेडिसिन कीट की उपलब्धता में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। अनावश्यक बाहर निकलने वाले और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगो व दुकान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।शादी के अलावा दाह या दफन कार्यक्रम में निर्धारित संख्या से अधिक लोग सम्मिलित नहीं हो। इस दौरान मुख्य रुप से डीडीसी मनन राम सहित सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी,डीपीएम,स्वास्थ्य व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी