डरा रहा कोरोना संक्रमण, फिर मिले 172 संक्रमित

किशनगंज। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरा लहर अब डराने लगा है। मंगलवार को एक बार फिर से अब तक का सर्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 08:08 PM (IST)
डरा रहा कोरोना संक्रमण, फिर मिले 172 संक्रमित
डरा रहा कोरोना संक्रमण, फिर मिले 172 संक्रमित

किशनगंज। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरा लहर अब डराने लगा है। मंगलवार को एक बार फिर से अब तक का सर्वाधिक 172 संक्रमित मरीज मिले। एक दिन में 172 मरीज मिलने से हड़कंप का माहौल है। संक्रमितों की कुल संख्या 1078 पहुंच चुकी है। हालांकि मंगलवार को एक साथ एक सौ मरीज स्वस्थ भी हुए। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार अब तक जिले में 6493 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 5394 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हुई है। रिकवरी रेट 83.1 फीसद है, जबकि संक्रमण दर 1.6 फीसद है।

सामाजिक सहयोग को जरूरी बताते हुए सिविल सर्जन डॉ. श्रीनंदन ने बताया कि जिले में बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हर आवश्यक कदम उठा रहा है। इसको लेकर प्रतिदिन आवश्यकतानुसार जरूरी निर्णय भी लिए जा रहे हैं। किन्, इस वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव पर विराम लगाने के लिए सामाजिक सहयोग भी बेहद जरूरी है। गाइडलाइन का पालन कर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सकारात्मक सहयोग करें। तभी हम इसपर काबू पा सकते हैं और इसे मात देने में सफल हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 78,651 व्यक्तियों को कोरोना टीका का प्रथम डोज व 22,696 को दूसरा डोज दिया जा चुका है। जिसमें 7323 स्वास्थ्य कर्मी को प्रथम डोज, 5,784 स्वास्थ्य कर्मी को दूसरा डोज, 7955 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम डोज, 5220 फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरा डोज तथा 63373 आमजनों को प्रथम डोज, 5220 आमजनों को दूसरा डोज का टीका दिया गया है। 40 वर्ष से कम उम्र के सबसे ज्यादा व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। जिले में कुल 102 कंटेनमेंट जोन बनाए गउ हैं। जिसमें से किशनगंज शहरी क्षेत्र में 77, बहादुरगंज में 11, किशनगंज ग्रामीण में सात, कोचाधामन में दो, ठाकुरगंज में पांच माइक्रो कंटेनमेंट जोन सक्रिय है। जिले में प्रतिदिन 1400 व्यक्ति की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी