बीडीओ ने दी कोरोना से सतर्क रहने की हिदायत

किशनगंज। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकंदर आलम ने प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 08:07 PM (IST)
बीडीओ ने दी कोरोना से 
सतर्क रहने की हिदायत
बीडीओ ने दी कोरोना से सतर्क रहने की हिदायत

किशनगंज। प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकंदर आलम ने प्रखंड क्षेत्र के मौलाना व मस्जिदों के इमामों के साथ बैठक किया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कोविड 19 महामारी को लेकर सभी को सावधान एवं सतर्क रहने एवं इस दिशा में लोगों को जागरुक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मस्जिदों में नमाज अदा करते समय कोविड को लेकर प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करें, शारीरिक दूरी बनाकर ही नमाज अदा करें और मास्क का प्रयोग करें। घर पर रहें या घर से जब भी बाहर निकलें मास्क पहनकर ही निकलें। कोविड वैक्सिनेशन को लेकर लोगों में भ्रम है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। इस दिशा में घर गांव समाज में जागरुकता लाने का कार्य कर सरकार व प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में सीओ खालिद हसन, चिकित्सा प्रभारी डॉ. एनामुल, प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव सादिर आलम समेत बड़ी संख्या में मौलाना व मस्जिद के इमाम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी