तीन दिनों बाद बाजार खुलते ही बाजार में उमड़ी भीड़

किशनगंज। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर तीन दिनों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बाजार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:24 PM (IST)
तीन दिनों बाद बाजार खुलते
ही बाजार में उमड़ी भीड़
तीन दिनों बाद बाजार खुलते ही बाजार में उमड़ी भीड़

किशनगंज। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर तीन दिनों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बाजार बंद कराया गया था। शुक्रवार से रविवार तक आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई थी। तीन दिनों के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि 15 मई तक वाले गाइडलाइन के अनुसार तीसरे श्रेणी में रखे गए दुकानों कपड़े, जूता चप्पल, ड्राई क्लीनर्स, बर्तन, खेलकूद और कृषि यंत्र की दुकानों बंद रही। बावजूद दिनभर भीड़ के कारण बाजार की कई सड़कों पर जाम की समस्या बनती रही। रमजान माह होने के कारण इनदिनों बाजार में फलों की दुकानों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। लोग जमकर फलों व अन्य सामानों की खरीदारी करते नजर आए। दूसरी तरफ बाजार में भीड़ देख ऐसा लग रहा है कि लोगों के अंदर कोरोना संक्रमण का किसी प्रकार का भय नहीं है। हालांकि बाजार में अधिकांश लोग मास्क पहने नजर आए, लेकिन दुकानों में आपस में सटकर लोग खरीदारी करते नजर आए। दूसरी तरफ बाजार में ई-रिक्शा चालक क्षमता से अधिक लोगों को बैठाकर चलते नजर आए। खरीदारी करने आए लोगों द्वारा सड़कों पर वाहनों को पार्क करने के कारण सड़कों पर जाम की समस्या बनती रही। इनदिनों बाजार में पुलिस कर्मी नदारद रहने के कारण वाहनों के बेहतरीब ढंग से प्रवेश के कारण जाम की समस्या बनती रहती है। जिस कारण आमजनों की परेशानी बढ़ जाती है।

chat bot
आपका साथी