कोविड के इलाज के लिए पांच सौ बेड तैयार

किशनगंज। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य सेवा को दुरूस्त करने की कवाय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 08:44 PM (IST)
कोविड के इलाज के लिए पांच सौ बेड तैयार
कोविड के इलाज के लिए पांच सौ बेड तैयार

किशनगंज। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य सेवा को दुरूस्त करने की कवायद तेज हो चुकी है। कोविड मरीजों के इलाज के लिए जिले में पांच सौ से अधिक बेड तैयार कर लिया गया है। तीन कोविड केयर सेंटर व चार डेडिकेट कोविड हेल्थ सेंटर में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इन केंद्रों पर बजाप्ता प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि कोविड सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिले और उनके बेहतर इलाज का प्रबंधन व मॉनीटरिग किया जा सके।

जिला प्रशासन के द्वारा जिन तीन कोविड केयर सेंटर की सूची जारी की गई है उनमें कोविड केयर सेंटर महेशबथना, महिला आइटीआइ भेड़ियाडांगी और आंबेडकर छात्रावास मोतिहारा शामिल है। कोविड केयर सेंटर महेशबथना में एक सौ और बाकी दो केंद्रों पर 120-120 बेड की व्यवस्था तत्काल की गई है। जिसे भविष्य में बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं डेडिकेट कोविड हेल्थ सेंटर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भी 120 बेड तैयार है। रेडिएंट सुपर मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पीटल, जेड. एड नर्सिंग होम और जैन मेटरनिटी एंड डाइग्नोस्टिक सेंटर में कुल 84 बेड तैयार है। हालांकि इन तीनों डेडिकेट कोविड हेल्थ सेंटर में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर पर मरीज को स्वयं भुगतान करना होगा।

इन सभी केंद्रों पर जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियो एवं विभागीय चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह आवंटित चिकित्सा संस्थान का प्रत्येक दिन लगातार निरीक्षण करें एवं व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करते रहे। एमजीएम मेडिकल कॉलेज, डॉ. जैन मेटरनिटी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर पूरबपल्ली, रेडिएंट मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पश्चिम पल्ली एवं जेडए नर्सिंग होम पश्चिमपल्ली को डीसीएचसी के रूप में कार्यरत किया गया है। सभी केंद्र को संचालित करने हेतु पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए उनके दायित्व निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर प्रतिनियुक्त प्रशासनिक पदाधिकारी और विभागीय चिकित्सक अस्पताल में कार्यरत स्टाफ, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, दवा, उपकरण, ऑक्सीजन उपलब्धता का आकलन व निर्बाध आपूर्ति प्रबंधन का मॉनीटरिग करेंगे। आइसोलेशन मैनेजमेंट कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी मनन राम को प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। इसी प्रकार कोविड केयर सेंटर और डेडीकेटेड कोविड हैल्थ केयर सेंटर के रूप जिला स्तर पर महेशबथना में कोविड केयर सेंटर पूर्व से संचालित है तथा महिला आइटीआइ भेड़ियाडांगी व आंबेडकर छात्रावास मोतिहरा तालुका को संचालित किया जा रहा है। रविवार को डीएम के द्वारा तकनीकी खामियों के निराकरण व सभी अस्पताल के बेहतर संचालन को लेकर सभी पदाधिकारी समेत डीडीसी मनन राम को अस्पताल का निरीक्षण के लिए निर्देश दिया गया। तद्नुसार निरीक्षण कर पदाधिकारियों के द्वारा करते हुए अस्पताल के समुचित संचालन और बेहतर व्यवस्था को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी