कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें पशुपालक

किशनगंज। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पशुपालकों को सावधानी बरतना जरूरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:39 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए 
सावधानी बरतें पशुपालक
कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें पशुपालक

किशनगंज। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पशुपालकों को सावधानी बरतना जरूरी है। ताकि डेयरी संचालन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। साथ ही दूध उत्पादन का स्तर सामान्य बना रहे। इसके लिए डेयरी संचालकों को साफ-सफाई के साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए। यह जानकारी रविवार को डेयरी फिल्ड ऑफिसर एसएन सिंह ने दी।

उन्होंनें बताया कि डेयरी संचालक को डेयरी में अनावश्यक रुप से प्रवेश करने वाले लोगों पर रोक लगाए। काम करने वाले श्रमिकों की संख्या जरुरत के अनुसार सीमित करें। कोशिश करें कि डेयरी के मुख्य प्रवेश द्वार पर हैंडवास, सैनिटाइजर, साबुन के साथ स्वच्छ पानी हमेशा उपलब्ध रहे। डेयरी में दूध उत्पादन के लिए प्रयोग किए जाने वाले यंत्रों को प्रतिदिन सैनिटाइज करते रहे। साथ ही पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक चारा, आवास, पानी और स्वच्छता से संबंधित बेहतर प्रबंधन का इंतजाम होना चाहिए। इसके अलावा किसी कारणवश पशुओं में असामान्य व्यवहार के लक्षण दिखे तो उपचार के लिए पशु चिकित्स की सलाह लें। इसके बाद ही बीमारी के अनुरूप पशुओं को दवा देना सही होगा।

chat bot
आपका साथी