18 वर्ष से ऊपर के लिए 4800 डोज वैक्सीन उपलब्ध

किशनगंज। 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण कार्य रविवार से शुरू हो गया। इसके लिए राज्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:52 PM (IST)
18 वर्ष से ऊपर के लिए 4800 डोज वैक्सीन उपलब्ध
18 वर्ष से ऊपर के लिए 4800 डोज वैक्सीन उपलब्ध

किशनगंज। 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण कार्य रविवार से शुरू हो गया। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा किशनगंज जिले को कोवीशील्ड का 4800 डोज तत्काल उपलब्ध कराया गया है। ताकि टीकाकरण अभियान को गति मिल सके। इस आशय की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. श्रीनंदन ने बताया कि सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाकर लोग कोरोना का टीका ले सकते हैं। इसके लिए जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक एवं सदर अस्पताल सहित कुल आठ स्थलों पर टीकाकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लेकिन लाभार्थी को पहले से पंजीकृत करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड टेस्ट एवं अन्य चिकित्सीय कार्य संचालित रहते हैं। जिसके कारण भीड़-भाड़ से बचाव करते हुए जिले के सभी प्रखंडों में इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हेतु एक-एक सत्र स्थल चयनित करते हुए कल से जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। प्रतिदिन सदर अस्पताल सत्र स्थल पर में 200 तथा प्राथमिक एवं सामुदायिक सत्र स्थल पर 100 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। फिलहाल प्रतिदिन 1600 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी