संक्रमण काल में आमजन निभाएं अपनी भागीदारी : सिविल सर्जन

किशनगंज। कोरोना की दूसरी लहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण से लोग परेशान हैं। स्वास्थ्य ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:50 PM (IST)
संक्रमण काल में आमजन निभाएं अपनी भागीदारी : सिविल सर्जन
संक्रमण काल में आमजन निभाएं अपनी भागीदारी : सिविल सर्जन

किशनगंज। कोरोना की दूसरी लहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण से लोग परेशान हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोकथाम के लिए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। बावजूद संक्रमण का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी लोगों को पूर्व की भांति बचाव से संबंधित गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। ताकि एकबार फिर से बढ़ते संक्रमण को विराम लगाया जा सके।

सिविल सर्जन डॉ. श्रीनंदन ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि पूर्व की तरह फिर से गाइडलाइन का पालन कर संक्रमण को रोकने के लिए आगे आएं और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। कोरोना जांच और टीकाकरण अभियान की गति भी तेज कर दी गई है। जिस इलाके में संक्रमित मरीज मिले हैं, उस इलाके में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर जांच व कांटैक्ट ट्रेसिग किया जा रहा है। ऐसे में हमें सावधान और सतर्क होने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्व से ही पूरी तरह अलर्ट मोड में है और संक्रमण पर रोकथाम के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। किन्तु, संक्रमण पर रोकथाम तभी संभव है, जब हम भी संयम के साथ सावधान और सतर्क रहकर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे।

chat bot
आपका साथी