40 से कम उम्र के लोग पाए गए अधिक संक्रमित

किशनगंज। नगर परिषद क्षेत्र किशनगंज में 836 पॉजिटिव मरीज एक्टिव है। जबकि किशनगंज ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:12 AM (IST)
40 से कम उम्र के लोग पाए गए अधिक संक्रमित
40 से कम उम्र के लोग पाए गए अधिक संक्रमित

किशनगंज। नगर परिषद क्षेत्र किशनगंज में 836 पॉजिटिव मरीज एक्टिव है। जबकि किशनगंज ग्रामीण क्षेत्र में 22 , दिघलबैंक में 80, ठाकुरगंज में 42, बहादुरगंज में 83, पोठिया में 32, कोचाधामन में 104 तथा प्रवासी 89 व्यक्ति संक्रमित है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। वहीं आंकड़ों की मानें तो 40 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति सबसे ज्यादा संक्रमित पाये गये हैं।

इस आशय की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. श्रीनंदन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले में कुल 126 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। जिसमें से किशनगंज शहरी क्षेत्र में 91, बहादुरगंज में 16, किशनगंज ग्रामीण 07, कोचाधामन 7, ठाकुरगंज 05 माइक्रो कंटेनमेंट जोन सक्रिय है। जिले के कुल 79530 व्यक्तियों का प्रथम डोज एवं 24112 व्यक्तियों को दूसरा डोज टीकाकरण किया गया है। वही अब तक कुल 4.11 लाख लोगों की कोरोना जांच हो सकी है। इसमें 6880 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है तो 5538 लोग संक्रमण से जुड़ी चुनौती को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में संक्रमण की दर 1.7 है तो वही रिकवरी दर 80.5 के करीब है। लेकिन संक्रमण के प्रसार की संभावना बनी हुई है। लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट कर दिया है।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप से शादी-विवाह पर मंडराया संकट

किशनगंज। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सात मई को होने वाली शादी को वर व वधु पक्ष के आपसी सहमति से तत्काल स्थगित करना पड़ा। ताकि इस महामारी का प्रभाव घर परिवार के साथ गांव समाज को न झेलना पड़े। बताते चले कि रहमानगंज पूर्व टोला के निर्मल प्रसाद सिंह अपने पुत्र बबलु कुमार सिंह का रिश्ता खाड़ीटोला दिधलबैंक निवासी चिहारू लाल गणेश की बेटी गुलापी कुमारी से किया था। सात मई को शादी की तिथि तय कर वर एवं वधु पक्ष से निमंत्रण कार्ड भी वितरण कर दिया। परन्तु बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लड़का एवं लड़की पक्ष ने इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए शादी की तिथि आगे बढ़ाने पर सहमत हो गए। बताते चलें कि यह रिश्ता कुछ दिन पहले ही तय हुआ था। दोनों पक्ष के तरफ से अपने सगे संबंधियों सहित शुभचितकों को कार्ड भी वितरण कर दिया गया। लेकिन कोरेाना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शादी टाल दी गई। दोनों पक्षों के सुझ बुझ व निर्णय पर आस पास के लोगों ने तारीफ की एवं क्षेत्र में यह चर्चा का विशेष बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी