बाजार में बेवजह घूम रहे लोगों का एसडीएम ने लिया क्लास

किशनगंज। लॉकडाउन के पहले दिन ही बाजार में लॉकडाउन का व्यापाक असर देखने को मिला। सु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:55 PM (IST)
बाजार में बेवजह घूम रहे लोगों का एसडीएम ने लिया क्लास
बाजार में बेवजह घूम रहे लोगों का एसडीएम ने लिया क्लास

किशनगंज। लॉकडाउन के पहले दिन ही बाजार में लॉकडाउन का व्यापाक असर देखने को मिला। सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक छुट दिए जाने के कारण सुबह सब्जी मंडियों व किरानों की दुकानों सुबह से ही खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। समय खत्म होते ही बाजार में अधिकारियों के काफिला प्रवेश होते ही दुकानदार दुकानों को बंद कर घर जाते दिखें। जिसके बाद बाजार के सड़कों पर विरानगी छा गई। वहीं बाजार में बेवजह लोगों को घूमते देख एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने गांधी चौक पर मोर्चा संभाला।

उन्होंने माइकिग कर लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और घरों पर ही रहने की अपील करते नजर आए। बाजार में बाइक व पैदल घूम रहे लोगों को देख फटकार भी लगाए। लोगों को रोक बाजार आने की कारणों के कारण पूछने के बाद ही लोगों को आगे जाने की अनुमति दी गयी। हालांकि इस दौरान कई वाहनों पर नंबर नही देख वाहनों के कागजातों की जांच के बाद ही वाहन चालकों को जाने दिया गया। गांधी चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात देख कई लोग वापस घर लौटते नजर आए। इस दौरान गांधी चौक पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसरी और सीओ समीर कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहें। बाजार में बेवजह घूम रहे लोगों का एसडीएम ने लिया क्लास

किशनगंज। लॉकडाउन के पहले दिन ही बाजार में लॉकडाउन का व्यापाक असर देखने को मिला। सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक छुट दिए जाने के कारण सुबह सब्जी मंडियों व किरानों की दुकानों सुबह से ही खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। समय खत्म होते ही बाजार में अधिकारियों के काफिला प्रवेश होते ही दुकानदार दुकानों को बंद कर घर जाते दिखें। जिसके बाद बाजार के सड़कों पर विरानगी छा गई। वहीं बाजार में बेवजह लोगों को घूमते देख एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने गांधी चौक पर मोर्चा संभाला।

उन्होंने माइकिग कर लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और घरों पर ही रहने की अपील करते नजर आए। बाजार में बाइक व पैदल घूम रहे लोगों को देख फटकार भी लगाए। लोगों को रोक बाजार आने की कारणों के कारण पूछने के बाद ही लोगों को आगे जाने की अनुमति दी गयी। हालांकि इस दौरान कई वाहनों पर नंबर नही देख वाहनों के कागजातों की जांच के बाद ही वाहन चालकों को जाने दिया गया। गांधी चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात देख कई लोग वापस घर लौटते नजर आए। इस दौरान गांधी चौक पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसरी और सीओ समीर कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी