तीसरे चरण में अब तक 88 बुजुर्गो ने लिया टीका

किशनगंज । कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में तीसरे चरण का टीकाकरण अभिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:38 PM (IST)
तीसरे चरण में अब तक 88 बुजुर्गो ने लिया टीका
तीसरे चरण में अब तक 88 बुजुर्गो ने लिया टीका

किशनगंज । कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान चल रहा है। तीसरे चरण के अभियान में 60 वर्ष के सामान्य एवं 45-59 वर्ष के बीमार लोगों को टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि एक भी व्यक्ति छूटे नहीं। इस चरण में अब तक 88 लोगों को टीका लगाया गया है। जिसमें 45 से 59 वर्ष के 10 बीमार लोगों के अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 78 नागरिकों को वैक्सीन दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने बताया कि जिले में संक्रमण दर मात्र 1.47 फीसद है। प्रथम चरण के स्वास्थ्य कर्मियों के 8134 के लक्ष्य के विरुद्ध 6646 व फ्रंटलाइन वर्करों के 7810 लक्ष्य के विरुद्ध में 5452 को वैक्सीन दी गई है। फ्रंटलाइन वर्करों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरे डोज में 6646 के लक्ष्य के विरुद्ध 1662 का टीकाकरण किया गया है। तीसरे चरण के अभियान के दौरान वैक्सीन लेने वाले बुजुर्गों में उत्साह दिख रहा है। यह भविष्य के लिए शुभ संकेत है। सभी लोग निर्धारित समय पर सत्र स्थल पहुंचकर उत्साह के साथ वैक्सीन ले रहे हैं।

वैक्सीन लेने वाले बुजुर्गों से सिविल सर्जन ने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लेने पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। मैं ले चुका हूं, मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ। अब मैं कोरोना के खतरे से मुक्त हूं, इसलिए आप भी कोरोना का टीका लेने में उत्साह दिखाएं ताकि आप भी सुरक्षित हो जाएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान का लक्ष्य भी हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। जिले के सभी पीएचसी प्रभारी को भी इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। ताकि अभियान के सफल संचालन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

chat bot
आपका साथी