एटीएम बदल कार्ड कर 30 हजार की ठगी

किशनगंज : एटीएम कार्ड बदल कर 30 हजार रुपये की ठगी कर लेने का मामला सामने आया है। मामल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:17 PM (IST)
एटीएम बदल कार्ड कर 30 हजार की ठगी
एटीएम बदल कार्ड कर 30 हजार की ठगी

किशनगंज : एटीएम कार्ड बदल कर 30 हजार रुपये की ठगी कर लेने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा शनिवार को उस वक्त हुआ जब पीड़ित रुपयों की निकासी करने गांधी चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम पहुंचा। खाते से रुपये गायब देख उसके होश उड़ गये। खुद को ठगे जाने का अहसास होने के बाद टाउन थाना क्षेत्र के ¨सघिया कुलामनी निवासी गणेश लाल ठाकुर ने मामले की शिकायत पांजीपाड़ा थाने में दर्ज करा दी। वहीं पांजीपाड़ा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पीड़ित ने बताया कि गत 18 अगस्त को वह निजी काम से पांजीपाड़ा गया था। रुपयों की जरूरत पड़ने पर वह पांजीपाड़ा स्थित एटीएम रुपयों की निकासी करने पहुंचा। लेकिन एटीएम में खराबी के कारण निकासी नहीं हो सकी। पास लाइन में खड़े एक अज्ञात युवक ने सहयोग का हाथ बढ़ाया और मौका देख एटीएम बदल कर 30 हजार रुपये की निकासी कर ली।

chat bot
आपका साथी