चाइल्ड लाइन ने चलाया दोस्ती अभियान

किशनगंज। ठाकुरगंज में सोमवार को चाइल्ड लाइन के द्वारा दोस्ती अभियान चलाया गया। पांचवें दिन एसए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:51 PM (IST)
चाइल्ड लाइन ने चलाया दोस्ती अभियान
चाइल्ड लाइन ने चलाया दोस्ती अभियान

किशनगंज। ठाकुरगंज में सोमवार को चाइल्ड लाइन के द्वारा दोस्ती अभियान चलाया गया। पांचवें दिन एसएसबी 19वीं बटालियन ठाकुरगंज में महिला व पुरुष कॉन्स्टेबल के बीच चाइल्ड लाइन ठाकुरगंज की टीम दोस्ती धागा बांधकर चाइल्ड लाइन का कार्य से अवगत कराया। इस दौरान यह भी बताया गया कि चाइल्ड लाइन 24 घंटे कार्य करने वाली आपातकालीन टेलीफोन सेवा है। आप सभी बॉर्डर इलाके से ज्यादातर जुड़े रहते हैं। इस क्रम में अगर आपको किसी भी 18 वर्ष से कम उम्र के लड़के एवं लड़कियों को मदद और आश्रय की जरूरत दिखे तो आप चाइल्ड लाइन को अवश्य सूचित करें। इस तरह आप और हम मिलकर उस बच्चे को उसका मंजिल पहुुंचा सकते हैं, मात्र एक कॉल करके। ऐसी जानकारी जब भी मेले तो चाइल्ड लाइन से संबंधित या प्रमुख टेलीफोन नंबर 1098 पर कॉल करके एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य हम सभी निभा सकते है।

इस दौरान एसएसबी के संजीत कुमार के अलावा पुरुष व महिला कॉन्स्टेबल भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये चाइल्ड लाइन के प्रखंड समन्वयक अमित राज यादव, सदस्य परिमल कुमार सिंह सेमोली देवी उपस्थिति थे।

chat bot
आपका साथी