परिवार परामर्श केंद्र में छह मामलों का हुआ निष्पादन

संवाद सहयोगी किशनगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:35 PM (IST)
परिवार परामर्श केंद्र में छह मामलों का हुआ निष्पादन
परिवार परामर्श केंद्र में छह मामलों का हुआ निष्पादन

संवाद सहयोगी, किशनगंज: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में शनिवार को जिले के दूर दराज के इलाकों से आए फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामलों की सुनवाई महिला थाना में की गई। जहां केंद्र के सदस्यों फरजाना बेगम और अधिवक्ता पंकज कुमार झा ने बारी-बारी से सभी फरियादियों की फरियाद सुनी और दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद बांड भरा कर सुलह कराने की चेष्टा भी की।

महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि शनिवार को कुल 11 मामलों की सुनवाई की गई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद छह मामले का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया और दोनों पक्षों से बांड भराकर उन्हें विदा कर दिया गया। जबकि दो मामले को निपटारे के लिए न्यायालय भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर मामले पति और पत्नी के बीच गलतफहमी के कारण उत्पन्न हो गए थे। जिसे केंद्र के सदस्यों के द्वारा काउंसलिग कर दूर करने का प्रयास किया गया। जबकि शेष मामलों में एक ही पक्ष के उपस्थित होने के कारण उनकी सुनवाई नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि शेष सभी फरियादियों को पुख्ता सबूतों के साथ अगली तिथि में आने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी