पलसा गांव में बिजली नहीं रहने से ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र दिघलबैंक (किशनगंज) दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र सिघीमारी पंचायत के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:24 PM (IST)
पलसा गांव में बिजली नहीं रहने से ग्रामीण परेशान
पलसा गांव में बिजली नहीं रहने से ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज): दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र सिघीमारी पंचायत के दूसरी ओर नदी के उस पार बसे हुए गांव डाकूपारा, पलसा, बलुवाडांगी में दो दिनों से बिजली नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारना एक नई मुसीबत बनी हुई है। ग्रामीणों के पार घर में जलाने को दिया भी नहीं है। ना ही दिए में जलाने वाला तेल है।

जानकारी के मुताबिक पलसा, डाकूपाड़ा, बलवाडांगी में लगभग एक सौ से ज्यादा उपभोक्ता बिजली का कनेक्शन लिए हुए हैं। परंतु बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही है कि अब तक उस गांव में बिजली बहाल नहीं किए हैं। यहां तक कि ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी को फोन करने के बावजूद भी वह फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं। ग्रामीणों कैलाश प्रसाद सिंह, ओम कुमार सिंह, सत्य कुमार सिंह, नितेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, संगीता कुमारी सहित दर्जनों युवकों ने बताया कि आज के आधुनिक युग में भी बिजली का सेवा नहीं मिल पाना घोर कठिनाई को जन्म देती है। बिजली विभाग को चाहिए कि हमारे गांव का बिजली चालू करें। इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के जेई अभय कुमार सिंह ने बताया कि बारिश के दिनों में बिजली के कुछ पोल झुक गए हैं। जिसे सीधा नहीं किया जा सका है। बहुत जल्द वहां बिजली के पोल और तार दुरुस्त कर दिए जाएंगे। उसके बाद बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी