वैक्सीन लेने के लिए युवाओं में उत्साह

किशनगंज। दिघलबैंक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18-44 आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:53 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:53 AM (IST)
वैक्सीन लेने के लिए युवाओं में उत्साह
वैक्सीन लेने के लिए युवाओं में उत्साह

किशनगंज। दिघलबैंक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18-44 आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इससे युवाओं में टीका लगवाने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। टीकाकरण के चौथे दिन यानी गुरुवार को 18-22 आयु के युवाओं का वैक्सीनेशन किया गया। युवा वर्ग उत्सुकता के साथ अपना टीका लगवा रहें हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. टीएन रजक ने बताया कि गुरुवार शाम तक तक 80 लोगों ने टीका लिया है। युवा वर्ग में उत्साह का आलम यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के को-विन वेबसाइट के अनुसार 14,15 और 16 मई अगले तीन दिनों तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिघलबैंक के सभी स्लॉट बुक हो चुका है। जिनका वेक्सीन लगना है। बेवजह घूम रहे लोगों पर प्रशासन सख्त किशनगंज। कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन का असर एनएच 327 ई पर देखने को मिल रहा है। अधिकांश समय एनएच पर भी सन्नाटा पसरा रहता है। दूसरी तरह लॉकडाउन के बीच बेवजह बाइक से इधर उधर घूमने वालों को सार्वजनिक स्थल पर कान पकड़ कर उठक बैठक कराया जा रहा है। साथ ही मुर्गा दौड़ भी कराया जा रहा है।

गुरुवार को बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता, सीओ कौशर इमाम, कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास व थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा अलग अलग टीम बनाकर जगह जगह अभियान चलाया गया। इस दौरान बाजार में बेवजह घूमने वाले बाइक सवारों पर सख्ती बरती गई। सार्वजनिक स्थल पर कान पकड़ कर उठक बैठक कराए जाने से बेहतर लोग अब घर में ही रहना उचित समझ रहे हैं। हालांकि समय की मांग को देखते हुए कुछ लोग मास्क का प्रयोग अवश्य कर रहे हैं। परंतु अभी भी अधिकांश लोग प्रशासनिक सख्ती के बावजूद बिना मास्क पहने इधर उधर सार्वजनिक स्थल पर घूमते देखे जा सकते हैं। जो समाज व परिवार के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। जरूरत है लोग अपनी जिम्मेदारी व समझदारी दिखा कर जब तक स्वयं मास्क का प्रयोग करते हुए शारीरिक दूरी का पालन करें। प्रशासनिक स्तर से जारी आदेश के अनुसार 15 मई तक सुबह सात बजे से 11 बजे तक दुकान खोलने के निर्देश का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के उपर भी शिकंजा कसा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी