बढ़ते संक्रमण के बीच लापरवाह बने घूम रहे लोग

किशनगंज। दिनोंदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बावजूद एक तरफ संक्रमित मर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:52 AM (IST)
बढ़ते संक्रमण के बीच लापरवाह बने घूम रहे लोग
बढ़ते संक्रमण के बीच लापरवाह बने घूम रहे लोग

किशनगंज। दिनोंदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बावजूद एक तरफ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। तो दूसरी तरफ लोग लापरवाह बने घूमते हुए दिख जा रहे हैं। निर्धारित समय पर जरूरी सामान के लिए बाजार खुलते ही लोग उमड़ पड़ते हैं। मास्क जरूर पहन रहे हैं लेकिन शारीरिक दूरी का खयाल रखना भूल जा रहे हैं। अव्वल तो यह कि सुबह 11 बजे के बाद भी लोग सड़कों पर पैदल या बाइक से घूमते नजर आ जाते हैं। पुलिस द्वारा टोके जाने पर तरह-तरह के बहाने अपनाने लगते हैं। कोई जेब से दवा का स्ट्रिप तो कोई अस्पताल या फिर इमरजेंसी का बहाना बनाते हैं।

संक्रमण का आलम यह है कि शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाके तक मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। जिसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाकर घरों में रहने व संक्रमण से बचाव व सुरक्षा की अपील की जा रही है। पुलिस प्रशासन भी लगातार चौक-चौराहों पर मुस्तैद होकर लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटा है। बावजूद लोग छोटे-मोटे कामों को लेकर सड़कों पर घूमते नजर आते है। ऐसे लोगों को पुलिस द्वारा भी रोका टोका जा रहा है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान लोगों को अपनी जरूरतों के सामान की खरीददारी के लिए समय में छुट भी दिया गया है। लेकिन तय समय की अवधि खत्म होने के बावजूद भी लोग बाजार की सड़कों पर चहल कदमी करते नजर आते है। गली मोहल्लों में तो हर जगह लोगों का जमावड़ा देखने को मिलता है। गुरुवार शाम को विभिन्न गली मोहल्ले में जगह-जगह खड़े होकर लोगबाग राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर से बढ़ाए लॉकडाउन की अवधि पर चर्चा करते नजर आए।

chat bot
आपका साथी