कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डबल मास्क का करें प्रयोग : एसपी

किशनगंज । बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर एसपी कुमार आशीष ने जिलेवासियों से सावधान रहने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:11 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डबल मास्क का करें प्रयोग : एसपी
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डबल मास्क का करें प्रयोग : एसपी

किशनगंज । बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर एसपी कुमार आशीष ने जिलेवासियों से सावधान रहने की अपील की है। एसपी ने कहा कि अब कोरोना धीरे धीरे विकराल रूप अख्तियार करने लगा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इसके चपेट में आने लगे हैं। नतीजतन कोरोना के दूसरे लहर में संक्रमितों और मृतकों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे बचने के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों के अनुसार डबल मास्क का इस्तेमाल करें। इसे देखते हुए सरकार ने भी डबल मास्किग के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि डबल मास्क में सर्जिकल मास्क और डबल या ट्रिपल लेयर वाला कपड़े का मास्क होना आवश्यक है। मास्क से नाक और मुंह को अच्छी तरह से ढ़ंक लेना चाहिए और नाक वाले हिस्से को कसकर दबाना चाहिए। मास्क लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि सांस सही तरह आ रही है या नहीं। कपड़े के मास्क नियमित रूप से गर्म पानी से धोते रहे। लेकिन ध्यान रहें एक ही तरह के दो मास्क का उपयोग न करें। लगातार दो दिनों तक एक ही मास्क न पहनें। उन्होंने कहा कि एक अध्ययन के अनुसार, दो मास्क को सही तरह पहनने से सूक्ष्म आकार के कणों को छानने की प्रभावशीलता लगभग दोगुनी हो जाती है, जिससे पहनने वाले के नाक और मुंह तक पहुंचने से रोका जा सकता है। चिकित्सा दिशानिर्देशों के अनुसार, फिलहाल कोरोना के खिलाफ सबसे बेहतर मास्क वह है, जिसमें तीन-प्लाई हैं और सांस लेने में परेशानी नहीं होती हो। ऐसे मास्क को आगे भी उपयोग के लिए धोया जा सकता है। हालांकि अधिकांश कपड़े के मास्क धोने और पहनने के बाद फैल जाते हैं। जिससे मास्क की गुणवत्ता भी खराब हो सकती है और यह कोरोना के मुकाबले कम उपयोगी हो सकता है। इसलिये हमेशा फिट और कंफर्टेबल मास्क का ही उपयोग करें।

chat bot
आपका साथी