सील की गई दुकान को फिर से खोला, कर्मचारी गिरफ्तार

किशनगंज। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सील किए गए दुकान को फिर से खोलकर चोरी छिपे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:10 AM (IST)
सील की गई दुकान को फिर से खोला, कर्मचारी गिरफ्तार
सील की गई दुकान को फिर से खोला, कर्मचारी गिरफ्तार

किशनगंज। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सील किए गए दुकान को फिर से खोलकर चोरी छिपे दुकानदारी करना दुकानदार को काफी महंगा पड़ा। सूचना के बाद एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी के नेतृत्व में पहुंची प्रशासनिक टीम ने मोहद्दीनपुर स्थित मेहंदी साड़ी नामक दुकान को एकबार फिर से लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया। हालांकि इस दौरान दुकानदार बंटी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीखी बहस की। प्रशासन के द्वारा सख्त रूख अख्तियार करते ही बंटी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने कदवा नौगछिया निवासी कर्मी रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। टाउन थाना में संचालक बंटी और रौशन सहित अन्य लोगों के विरुद्ध एक और केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।बताते चलें कि गत शनिवार शाम को सीओ समीर कुमार सदल बल के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निकले थे। इस दौरान उन्हें संचालक के द्वारा मेहदी साड़ी नामक दुकान में ग्राहकों को कपड़े बेचने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर उन्हें दुकान का शटर बंद मिला। लेकिन दुकान के भीतर ग्राहक भरे पड़े थे। शटर के निकट ही एक महिला अपने बच्चे के साथ बिना मास्क के खड़ी थी। सीओ ने जब शटर खोलने का प्रयास किया तो दुकानदार ने पीछे के रास्ते से ग्राहकों को बाहर निकाल दिया और सीओ के साथ उलझ गया। लेकिन तबतक सीओ ने अपनी मोबाइल से दुकान के भीतर की स्थिति कैद कर ली थी। घटना के बाद सीओ ने वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, टाउन थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद आदि ने घटनास्थल का जायजा लिया और दुकान के कर्मियों को बाहर निकालकर दुकान सील कर दिया। लेकिन मंगलवार को दुकानदार ने सील तोड़कर चोरीछिपे कपड़े बेचना शुरू कर दिया था। गत वर्ष भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मेहंदी साड़ी नामक प्रतिष्ठान को प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी