बेवजह घूमने वालों पर करें कार्रवाई : एसपी

किशनगंज। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय से एसपी कुमार आशीष क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:05 PM (IST)
बेवजह घूमने वालों पर करें कार्रवाई : एसपी
बेवजह घूमने वालों पर करें कार्रवाई : एसपी

किशनगंज। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय से एसपी कुमार आशीष को कई निर्देश दिये गए हैं। रविवार को वीडियो कॉफ्रेंसिग के जरिए दिशानिर्देश दिये जाने के बाद एसपी ने कहा कि अब लॉकडाउन का पालन और अधिक सख्ती से कराया जाएगा। इसे लेकर जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है। सुबह सात बजे से 11 बजे तक सभी को सड़क पर निकलने की छूट नहीं दी जाएगी। जिन्हें राशन आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करनी है केवल वही लोग मास्क लगाकर निकलेंगे और बाजार में उन्हें शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। खरीदारी के बाद उन्हें फौरन वापस लौटना होगा। बेवजह बाहर निकलने वालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी और उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र स्थित अस्पताल और वैक्सीन सेंटर आदि पर बल की तैनाती करेंगे और गश्ती दल समय समय पर निरीक्षण करेगी। सभी थानाध्यक्ष कालाबाजारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे। डयूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी मास्क लगा कर रहेंगे और सैनिटाइजर का उपयोग करते रहेंगे।

बताते चलें कि लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश व एसपी कुमार आशीष लगातार सड़कों पर निकल कर खुद निरीक्षण कर रहे हैं। आमजनों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। दुकानदारों से भी लॉकडाउन का पालन करने और कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने और सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। बावजूद लोग लापरवाह बने घूमते नजर आते हैं।

chat bot
आपका साथी