नेपाल के जंगल से निकलकर सिघिया चकंदरा पहुंचा हिरण

किशनगंज। कोचाधामन प्रखंड की बगलबाड़ी पंचायत के सिघिया चकंदरा चौक पर रविवार दोपहर को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:00 PM (IST)
नेपाल के जंगल से निकलकर सिघिया चकंदरा पहुंचा हिरण
नेपाल के जंगल से निकलकर सिघिया चकंदरा पहुंचा हिरण

किशनगंज। कोचाधामन प्रखंड की बगलबाड़ी पंचायत के सिघिया चकंदरा चौक पर रविवार दोपहर को अचानक एक हिरण देख लोगों में कौतूहल मच गया। ग्रामीणों ने हिरण को पकड़ कर कोचाधामन थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे बाद में पुलिस ने वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग के पदाधिकारी हिरण को अपने साथ ले गए।

सिघिया चकंदरा निवासी इंजीनियर मसूद आलम व शीश मुहम्मद ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग 12 बजे सिघिया चकंदरा चौक पर अचानक एक हिरण दिखाई दिया। जिसे लोगों ने पकड़ कर एक घर में बंद कर दिया और इसकी सूचना कोचाधामन थाने को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हिरण को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि हिरण वन विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी उमानाय दूबे व सत्येंद्र पासवान व वन कर्मी पंकज कुमार को सौंप दिया गया। रेंजर उमानाथ दूबे ने बताया कि संभवत: नेपाल के जंगलों से निकल कर हिरण गांव की ओर चला आया। दौड़ भाग व कूद फांद अधिक करने की वजह से हिरण के पैर में हल्का जख्म हो गया है। तत्काल पशु चिकित्सालय में इलाज कराया गया। जिसके बाद उसे भेड़ियाडांगी स्थित नर्सरी में रखा गया है। उसे स्वस्थ होने में एक सप्ताह का समय लगेगा। वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी