ऋणधारकों को किश्त अदायगी से मिले राहत : सांसद

किशनगंज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र के माध्यम से अपील करते हुए सांसद डॉ. मु. जावेद आज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:45 PM (IST)
ऋणधारकों को किश्त अदायगी से मिले राहत : सांसद
ऋणधारकों को किश्त अदायगी से मिले राहत : सांसद

किशनगंज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र के माध्यम से अपील करते हुए सांसद डॉ. मु. जावेद आजाद ने कहा कि बिहार में पूर्ण लॉकडाउन के कारण गरीब व मध्यवर्गीय परिवारों की आर्थिक स्थिति चौपट हो गई है। अब तक लोगों की आर्थिक स्थिति में स्थिरता नहीं आई है। वर्तमान में फिर से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण बिहार सरकार द्वारा घोषित पूर्ण लॉकडाउन से लोगों में आर्थिक असुरक्षा और अति वित्तीय संकट के भय का भाव है। अब लोगों को बिहार सरकार से सहयोग की काफी उम्मीदें हैं। हाल में देखा गया है कि सूबे में बंधन बैंक समेत अन्य बैंकिग एवं वित्तीय संस्थानों द्वारा ऋणधारकों से जबरन किस्त एवं ब्याज की वसूली किया जा रहा है। जो पूर्ण रूप से बैंकिग नियमों के अनदेखी है। इस वजह से गरीब एवं मध्यवर्गीय तबके के ऋण धारकों में गहरी चिता का सबब बना हुआ है। इसके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे ऋण धारकों को आर्थिक एवं वित्तीय परिस्थितियों से सुरक्षित कराने के लिए इन्हें लॉकडाउन के दौरान अस्थाई रूप से किस्त अदायगी से राहत देने की आवश्यकता है।

सांसद ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए किशनगंज लोकसभा सहित पूरे बिहार के ऋण धारकों के हित के लिए अस्थाई रूप से बैंकिग किस्त की अदायगी को लॉकडाउन के दौरान एवं स्थिति सामान्य होने तक स्थगित कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि किशनगंज और पूर्णिया के जिलाधिकारी को भी भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी