बाइक की चोरी

कोचाधामन। प्रखंड की मजगामा पंचायत के महियारपुर धनपुरा गांव के निकट बुधवार को दिनदहाड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:41 PM (IST)
बाइक की चोरी
बाइक की चोरी

कोचाधामन। प्रखंड की मजगामा पंचायत के महियारपुर धनपुरा गांव के निकट बुधवार को दिनदहाड़े बाइक की चोरी हो गई। पीड़ित शाहवाज आलम ने बताया किसी निजी काम को लेकर अपने दोस्त के घर मिलने आया था। बाइक को बाहर खड़ा कर दोस्त मुलाकात करने के बाद वापस आने पर बाइक को जगह पर नही देख चोरी का आभास हुआ। जिसके बाद घटना को लेकर पीड़ित शाहवाज आलम ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। मोबाइल चोरी का मामला दर्ज संसू, पौआखाली : पौआखाली बाजार के रसिया रोड स्थित कृष्णा कंप्यूटर संस्थान से दिन दहाड़े एक मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। गुरुवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे घटित घटना को लेकर लोग सकते में हैं। हालांकि घटना की पूरी वारदात संस्थान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। जिसमें एक उचक्के द्वारा मोबाइल लेकर फरार होते हुए दिखाई दे रहा है। पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि शिकायत दर्ज कर घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। ऑनलाइन सेमिनार में भाग लेना अनिवार्य संवाद सहयोगी, किशनगंज : 48 वीं विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी आयोजित होना है। इस प्रदर्शनी के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराया जा चुका है। अब राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि किशनगंज जिले से छह विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस राज्य प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यार्थियों सहित शिक्षकों के लिए नौ मार्च को ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इस सेमिनार में हिस्स लेना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी