निर्धारित रूट पर ऑटो व ई-रिक्शा चलाने का दावा हवा-हवाई

किशनगंज । शहर में निर्धारित रूट पर ऑटो और ई-रिक्शा चलाए जाने का दावा पहले दिन ही ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 11:58 PM (IST)
निर्धारित रूट पर ऑटो व ई-रिक्शा चलाने का दावा हवा-हवाई
निर्धारित रूट पर ऑटो व ई-रिक्शा चलाने का दावा हवा-हवाई

किशनगंज । शहर में निर्धारित रूट पर ऑटो और ई-रिक्शा चलाए जाने का दावा पहले दिन ही हवा-हवाई साबित हुआ। आधी-अधूरी तैयारी की वजह से इसे लागू किया जाना प्रशासन के लिए आसान नहीं दिख रहा है। एक तरफ अधिकारी दिन भर बैठक में व्यस्त रहे तो दूसरी तरफ आम दिनों की तरह ही सड़कों पर ई-रिक्शा का रेला लगा रहा। रूट पर्ची कटाने के लिए नगर परिषद कार्यालय में ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की लंबी लाइनें लगी रही। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों ने यह कहकर हंगामा भी किया कि किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है।सोमवार को लगभग 100 से अधिक ई-रिक्शा चालकों ने पर्ची कटाई। ऑटो व ई-रिक्शा चालक निर्धारित रूट पर्ची कटा चुके हैं वह भी आम दिनों की तरह सड़क किनारे व चौक-चोरहों पर वाहन खड़ा कर रखे थे। बनाए गए नियम के तहत निर्धारित रूट व पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने से परहेज करते रहे। बस स्टैंड के समीप छोड़ बाजार के सभी चौक-चौराहों पर दिन भर अवैध पार्किंग का सिलसिला जारी रहा। कैलटैक्स चौक पर ई-रिक्शा चालक राजू कुमार ने बताया कि नगर परिषद द्वारा कम दूरी की पर्ची काटने के कारण चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी के सवारियों को बिठने पर प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाए जाने की बात कही जा रही है। अब तक पार्किंग भी नहीं बन पाया है। जहां पार्किंग बनाया गया है वहां शौचालय, पेयजल आदि की सुविधाएं नदारद है। इसलिए सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा करना मजबूरी है। सही तरीके पार्किंग बनते ही हमलोग भी नियम का पालन करेंगे।

कोट- विभागीय कार्यों व बैठक में व्यस्त होने की वजह से नियमों के पालन को लेकर सोमवार को अभियान नहीं चलाया जा सका। मंगलवार से इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। सोमवार की सुबह में कुछ देर जांच की गई थी जिसमें ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को कड़ी हिदायद दी गई थी। अब सख्ती बरतते हुए कार्रवाई की जाएगी। - दीपक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज

chat bot
आपका साथी