स्वच्छता को लेकर बीएसएफ जवानों ने किया जागरूक

किशनगंज। स्वच्छता पखवाड़ा मना रही सीमा सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:15 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:10 AM (IST)
स्वच्छता को लेकर बीएसएफ जवानों ने किया जागरूक
स्वच्छता को लेकर बीएसएफ जवानों ने किया जागरूक

किशनगंज। स्वच्छता पखवाड़ा मना रही सीमा सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 1-15 दिसंबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवारा के तहत मंगलवार को बीएसएफ की 146 वीं बटालियन द्वारा पंजीपाड़ा में बटालियन के सेकेंड इन कमांड मनोहर लाल की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान मनोहर लाल ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को बताया जाता है कि आप जहां कहीं भी रहते हैं, वहां आसपास की सफाई करनी चाहिए। स्वच्छता में ही स्वस्थ शरीर का वास है। इस स्वच्छता अभियान में जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बटालियन मुख्यालय स्थित आवासीय परिसर की सफाई की गई। इस दौरान उप समादेष्टा देवानंद, सहायक समादेष्टा नरेन्द्र कुमार बोला, अधीनस्थ अधिकारी व जवान शामिल हुए और बटालियन कैंपस समेत आसपास के इलाके को साफ रखने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी