बहादुरगंज में 2.98 करोड़ से बनेंगी चार सड़कें

किशनगंज। बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में एकसाथ चार महत्वपूर्ण सड़कों का मंगलवार को शिलान्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:10 AM (IST)
बहादुरगंज में 2.98 करोड़ से बनेंगी चार सड़कें
बहादुरगंज में 2.98 करोड़ से बनेंगी चार सड़कें

किशनगंज। बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में एकसाथ चार महत्वपूर्ण सड़कों का मंगलवार को शिलान्यास किया गया। विधायक तौसीफ आलम ने विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करते हुए बहादुरगंज और टेढागाछ प्रखंड में बारी-बारी से 2.98 करोड़ से बनने वाली चार महत्वपूर्ण सड़कों की आधारशिला रखी। जिसमें बहादुरगंज प्रखंड के अधीन एक करोड़ दस लाख रुपये की लागत से बनने वाले सड़क के अलावा टेढागाछ प्रखंड मे एलओ वन डोम सड़क का शिलान्यास किया। मुखिया टोला तक बनने वाली इस सड़क के निर्माण कार्य में 72 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं हवाकोल से मुशहरा तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास करते हुए विधायक तौसीफ ने बताया कि हवाकोल से मुशहरा तक के सड़क निर्माण कार्य पर 66 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके पश्चात 50 लाख की लागत से बनने वाली एलओ 24 से हरिजन टोला तक की सड़क निर्माण कार्य का विधिवत फीता काटकर शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सड़को का निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है। चारों महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य पूर्ण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। इस दौरान जिला परिषद सदस्य श्याम लाल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रफीक आलम, मुखिया गयानंद मंडल, मुखिया प्रतिनिधि नासिर आलम, मुश्ताक शम्सी, मुख्तार आलम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी