जाम से निजात दिलाने को नाले पर लगाए गए लोहे के ढक्कन

किशनगंज। शहर के बीचोबीच एनएच 31 पर बन रहे फ्लाई ओवर के कारण जहां लिक रोड पर आए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 12:10 AM (IST)
जाम से निजात दिलाने को नाले पर लगाए गए लोहे के ढक्कन
जाम से निजात दिलाने को नाले पर लगाए गए लोहे के ढक्कन

किशनगंज। शहर के बीचोबीच एनएच 31 पर बन रहे फ्लाई ओवर के कारण जहां लिक रोड पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं जाम से निजात दिलाने के लिए लिक रोड के चौड़ीकरण करने के लिए नाले पर बने कंक्रीट के ढक्कनों को हटाकर लोहे के ढक्कन लगाए जा रहे हैं। लिक रोड किनारे एनएचएआइ के द्वारा नाला का निर्माण करवाया गया था। नाले में कुछ-कुछ दूरी पर चैंबर का निर्माण करवाया गया था। सभी चैंबरों के उपर कंक्रीट के बड़े-बड़े ढक्कन लगाए गए थे, जिस कारण लिक रोड जगह-जगह संकीर्ण हो गया था और आए दिन पेट्रोल पंप से लेकर धरमगंज मोड़ तक जाम की समस्या बनी रहती थी। सुबह से लेकर शाम तक लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए सोमवार को कंक्रीट का ढक्कन हटाकर लोहे के ढक्कन लगाए गए।

बताते चलें कि इस रोड किनारे जिलाधिकारी के आवास व दफ्ततर सहित सभी सरकारी दफ्तर, थाना व कोर्ट-कचहरी अवस्थित है। जिस कारण दिन भर अधिकारियों व राहगीरों को घंटों जाम में फंसे रहने से परेशानी बढ़ती जा रही थी। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने एनएचएआइ पूर्णिया को नाला के ढक्कनों को ठीक करने का निर्देश दिया। जिसके बाद एनएचएआइ अधिकारियों ने निरीक्षण कर नाले के उपर बने छह बड़े कंक्रीट के ढक्कनों को हटाकर सड़क के बराबर लोहे का ढक्कन लगाया गया ताकि कुछ हद तक जाम की समस्या से निजात पाया जा सके।

chat bot
आपका साथी