चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का हुआ आगाज

किशनगंज। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ में चाइल्ड लाइन के द्वारा बाल दिवस के उपल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:11 AM (IST)
चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का हुआ आगाज
चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का हुआ आगाज

किशनगंज। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ में चाइल्ड लाइन के द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान मौजूद रहे। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय में स्लो साइकिल रेस, चेयर रेस आदि प्रतियोगिता कराए गए। प्रतियोगिता कराए जाने से छात्र-छात्राओं में काफी खुशी का माहौल रहा। वहीं इस असवर पर भारत के प्रथम प्रधान मंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वे प्रखर नेता, प्रख्यात लेखक व बाल प्रेमी थे। इसलिए उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। इस दौरान मुख्या रूप से प्राचार्य जहांगीर आलम, नवीन कुमार यादव, शिव कुमार गुप्ता, बैद्यनाथ मंडल चाइल्ड लाइन के प्रखंड समन्वयक अमित राज यादव, सदस्य गण परिमल कुमार सिंह, सेमली देवी वअ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी